सीसीएलकर्मियों ने सेवानिवृत्त कमल मुंडा को किया सम्मानित
कमल मुंडा को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज कोनका स्थित कांचेनजंगा पैलेस परिसर में एक समारोह आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता आकाश मुंडा ने की. सीसीएलकर्मियों द्वारा आयोजित समारोह में मैक्लुस्कीगंज निवासी कमल मुंडा को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपस्थित श्री मुंडा की धर्मपत्नी श्रीमती फुलमनी देवी को भी उपहार भेंट की गयी. ज्ञात हो कि कमल मुंडा सीसीएल में स्पेशल ग्रेड डम्फर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे, व 41 वर्षों तक नौकरी की. 31 अक्टूबर को वे सेवानिवृत्त हो गये. इस मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक ने कहा कि कमल मुंडा सीसीएल से सेवानिवृत्त हुए हैं, जनसेवा से नहीं. कार्यक्रम का संचालन इंसान गंझू व धन्यवाद ज्ञापन श्रवण भोगता ने किया. सम्मान समारोह में मोनू रजक, राजेश्वर गंझू, आकाश मुंडा, रंजीत प्रसाद गुप्ता, रोहित कुमार, अणिमा, सैमुएल टोपनो, स्टेफन कुजूर, शशि मुंडा, विजय मुंडा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
