Ranchi News : गर्मी के दस्तक के साथ ही सूखने लगे जलाशय

मई-जून में सूखने वाले जलाशय इस बार मार्च में ही सूखने के कगार पर पहुंच गये हैं

By SUNIL PRASAD | March 19, 2025 12:36 AM

रांची. राजधानी में गर्मी ने दस्तक दे दी है. पिछले एक सप्ताह से गर्म हवा के थपेड़े चल रहे हैं. इस गर्मी का असर शहर के जलाशयों पर भी दिखने लगा है. हालत यह है कि जो जलाशय मई-जून में सूखते थे, इस बार मार्च में ही सूखने के कगार पर पहुंच गये हैं. तस्वीर चुटिया स्थित नायक तालाब की है. तालाब में महज दो फीट के आसपास पानी बचा है. कुछ दिनों बाद यह पानी भी सूख जायेगा.

1.47 करोड़ से होगा अरगोड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण

नगर निगम द्वारा अरगोड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण 1.47 करोड़ की लागत से किया जायेगा. इसके लिए तालाब के पानी को पूरी तरह सुखा दिया गया है. अब गाद निकाला जायेगा. फिर इसमें घाट निर्माण के साथ-साथ पेवर ब्लॉक बिछाकर लाइटिंग का कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है