सुरेंद्रनाथ पांडेय के प्रयास से बदला गया जला ट्रांसफॉर्मर
महावीरनगर में खलारी थाना के निकट जेबीवीएनएल का जला हुआ ट्रांसफॉर्मर बदल दिया गया.
खलारी. महावीरनगर में खलारी थाना के निकट जेबीवीएनएल का जला हुआ ट्रांसफॉर्मर बदल दिया गया. विगत एक सप्ताह से यह ट्रांसफॉर्मर जला हुआ था. कहीं से पहल नहीं होता देख स्थानीय लोगों ने समाजसेवी सुरेंद्रनाथ पांडेय से संपर्क कर जले ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने का आग्रह किया. पांडेय के प्रयास से शुक्रवार के देर शाम विभाग के खूंटी स्टोर से नया ट्रांसफॉर्मर महावीर नगर आ गया. जिसे देर शाम तक लगा दिया गया . इस पहल के लिए स्थानीय लोगों ने श्री पांडेय के अलावा विद्युत कार्यपालक अभियंता हिमांशु कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारियों व कर्मियों का आभार जताया है. आभार जतानेवालों में पृथ्वी सिंह, ललन सिंह, अमरेंद्र यादव, टिंकू, दशरथ साव, संतोष सिंह, सोनू दुबे, कुंडल साव, मनोज गुप्ता, विवेका सिंह, नौशाद आलम, परवेज, बशीर अहमद, संजय मेहता, भोला गुप्ता आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
