बुकबका पंचायत की दो जलमीनारों की मरम्मत
लंबे समय से खराब पड़ी जलमीनारों की मरम्मत करा कर पंचायत मुखिया पारसनाथ उरांव ने ग्रामीणों को बड़ी राहत दी है.
खलारी. खलारी प्रखंड अंतर्गत बुकबका पंचायत के महुआ धौड़ा और महावीर नगर में लंबे समय से खराब पड़ी जलमीनारों की मरम्मत करा कर पंचायत मुखिया पारसनाथ उरांव ने ग्रामीणों को बड़ी राहत दी है. करीब पांच से छह महीनों से बंद पड़ी इन जलमीनारों के कारण दोनों क्षेत्रों के निवासियों को पेयजल के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी. ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुखिया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मरम्मत कार्य शुरू कराया. मरम्मत कार्य पूर्ण होते ही जलमीनारों को पुनः चालू किया गया, जिससे स्थानीय निवासियों की पेयजल समस्या समाप्त हो गयी. ग्रामीणों ने जलमीनार के पुनः चालू होने पर संतोष व्यक्त करते हुए मुखिया की सराहना की. मुखिया पारसनाथ उरांव की पहल पर हो रहा काम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
