Ranchi news : राज्य के सभी जिलों में बनेगा पुनर्वास केंद्र : इरफान अंसारी

झारखंड तंजीम के तत्वावधान में वृद्ध नागरिकों के लिए हुआ कार्यक्रम

By RAJIV KUMAR | October 24, 2025 12:02 AM

रांची.

झारखंड तंजीम के तत्वावधान में गुरुवार को झारखंड तंजीम के हिंदपीढ़ी थर्ड स्ट्रीट में वृद्ध नागरिकों के लिए कार्यक्रम हुआ. इस दौरान राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा वृद्ध नागरिकों के बीच नि:शुल्क व्हीलचेयर और अन्य सहायक उपकरणों का वितरण किया गया. कुल 70 जरूरतमंद लोगों को व्हीलचेयर,कान की मशीन, कमर बेल्ट, कुशन, घुटना बेल्ट, छड़ी आदि दिये गये. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुफ्ती कमरे आलम के तिलावते कुरान से हुई.इस मौके पर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जल्द ही झारखंड के सभी जिलों में रिहैबिलिटेशन सेंटर (पुनर्वास केंद्र) की स्थापना की जायेगी. इसमें दिव्यांगों या जरूरतमंदों के लिए सभी आधुनिक सुविधा उपलब्ध रहेगी. उन्होंने कहा कि आज जरूरतमंद लोगों को सहारा देने का काम किया गया है. इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं होता है. उन्होंने कहा कि झारखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार अच्छा काम कर रहा है. झारखंड ने पूरे देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. हमें राज्य को स्वास्थ्य के क्षेत्र में नंबर वन करना है.

झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने कहा कि झारखंड तंजीम एक सामाजिक संस्था है. यह संस्था शुरू से ही शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य और सामाजिक काम करती आ रही है. इसी के तहत दिव्यांगों के बीच जरूरी चीजों का वितरण किया गया है. इस मौके पर डॉ फिरोज आलम, अरशे आलम उर्फ पप्पू, वीकर सोसाइटी के अध्यक्ष तनवीर आलम, फहीमुद्दीन सरवर, मुफ्ती कमरे आलम, कारी अंसार उल्लाह, महबूब हुसैन, बंटी, अतिकुर्रहमान, जमील अख्तर, एजाज आलम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है