रैविमो ने मगध जीएम को ज्ञापन सौंपा

प्रतिनिधि मंडल शनिवार को मगध-संघमित्रा क्षेत्र के जीएम नृपेंद्र नाथ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.

By JITENDRA RANA | October 25, 2025 8:02 PM

पिपरवार. रैयत विस्थापित मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को मगध-संघमित्रा क्षेत्र के जीएम नृपेंद्र नाथ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर रैविमो कार्यकर्ताओं ने विस्थापितों का वेलफेयर व सीएसआर योजनाओं से विकास करने का आग्रह किया. इसके अलावा निजी कंपनियों में विस्थापितों को बहाल करने व उन्हें शिक्षा, चिकित्सा, नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास उपलब्ध कराने की मांग की. जीएम ने मांगों पर सार्थक पहल करते हुए अतिशीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया. मौके पर मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन, रामचंद्र उरांव, तस्दीक आलम, डाॅ. असलम, पप्पू कुमार दास, कौलेश्वर ठाकुर, मुजाहिद, नारद राम व प्रेमचंद्र कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है