रैविमो ने मांगों को लेकर बचरा में की नारेबाजी

रैयत विस्थापित मोर्चा ने सोमवार को बचरा चार नंबर चौक पर मांगों को लेकर नारेबाजी की.

By JITENDRA RANA | September 22, 2025 7:24 PM

पिपरवार. रैयत विस्थापित मोर्चा ने सोमवार को बचरा चार नंबर चौक पर मांगों को लेकर नारेबाजी की. मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन ने मोर्चा के स्थापना दिवस के आयोजन को सफल बनाने के लिए विस्थापित ग्रामीणों का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रबंधन से मोर्चा की 30 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की. ऐसा नहीं करने पर उन्होंने प्रबंधन को आंदोलन की चेतावनी दी. मौके पर रामचंद्र उरांव, अर्जुन गंझू, रंथू गंझू, फिरोज, इंद्रजीत उरांव, दिरपाल टाना भगत, बाबूलाल भगत, चेतलाल महतो, वीरू मुंडा, विनोद महतो, प्रकाश सिन्हा, अजय राम, अंकुश राम, चंदन कुमार, अनिल ठाकुर, साजिद, सैफुल्लाह, अनिल राम, राहुल राम, विकास खलको आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है