धू-धू कर जला रावण का पुतला

खलारी में विजयादशमी का पर्व पूरे उत्साह और भक्ति भाव से मनाया गया.

By DINESH PANDEY | October 3, 2025 8:43 PM

प्रतिनिधि, खलारी.

खलारी में विजयादशमी का पर्व पूरे उत्साह और भक्ति भाव से मनाया गया. खलारी स्थित केडी नेहरू स्टेडियम और करकट्टा मैदान में रावण दहन का आयोजन किया गया. केडी नेहरू स्टेडियम में झारखंड यूथ क्लब द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो ने तीर चलाकर 42 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया. इससे पुर्व सभी अतिथियो का स्वागत क्लब के सदस्यों ने अंगवस्त्र देकर किया और जमकर आतिशबाजी की गयी. मौके पर राजन सिंह राजा, विक्की सिंह, मोनू सिंह, कुमुद रंजन, रोशन लाल, इम्तियाज अंसारी, अशोक राम, प्रिंस सिंह, विवेक पंडित, टुनटुन सिंह, राहुल ठाकुर, अरुण यादव, रवि सिंह, सत्येंद्र सिंह, चंदन सिंह, अरुण यादव, मिकी पासवान, अक्षय गिरी, नवीन वर्मा, अमित सोनी, शुभम सिंह व अन्य उपस्थित थे. करकट्टा मैदान में रावण दहन में मुख्य अतिथि सीओ प्रणव अम्बष्ट व मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनंजय बैठा ने संयुक्त रूप से रावण के पुतले में आग लगायी. करकट्टा मैदान में जबरदस्त आतिशबाजी की गयी. रावण दहन देखने के लिए आसपास के गांव से हजारों लोग पहुंचे. मौके पर विश्रामपुर मुखिया दीपमाला कुमारी, संजय, रामेश्वर सिंह, इंद्रजीत सिंह, राजीव सिन्हा, अनिल कुमार पासवान, चितरंजन सिंह, पिंटू सिंह, शैलेन्द्र सिन्हा, शिवनारायण प्रजापति, अभिमन्यु गुप्ता, अशोक राम, मुन्ना सिन्हा, उमेश सिंह, गौरव सिंह, सन्नी सिंह, नवेंदु साहू, आयुष सिन्हा, बिटु प्रजापति आदि उपस्थित थे.

खलारी केडी नेहरू स्टेडीयम करकट्टा में रावण दहन किया गया

03 खलारी 01:-खलारी केडी नेहरू स्टेडीयम, करकट्टा में बनाया गया रावण का पुतला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है