‘जय जगन्नाथ’ के स्वर से गूंजा आसमान, मौसीबाड़ी में महाप्रभु के दर्शन के लिए लगी कतार

Rath Yatra 2025: आज महाप्रभु जगन्नाथ के रथयात्रा का दूसरा दिन है. शनिवार सुबह 5 बजे भक्तों के लिए मौसीबाड़ी स्थित मुख्य मंदिर का पट खोला गया. बड़ी संख्या में भक्त जगन्नाथ स्वामी के दर्शन-पूजन करने मौसीबाड़ी पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु मंदिर के आसपास लगे मेला का भी लुत्फ उठा रहे हैं.

By Rupali Das | June 28, 2025 12:55 PM

Rath Yatra 2025: राजधानी रांची में रथयात्रा के दूसरे दिन भक्तों की भीड़ महाप्रभु के दर्शन करने मौसीबाड़ी पहुंच रही है. इस दौरान मेला क्षेत्र में भी रौनक दिख रही है. शनिवार सुबह 05:00 बजे मंदिर का पट भक्तों के लिए खोला गया. इसके बाद से ही प्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की लाइन लग गयी.

‘जय जगन्नाथ’ से गूंजा आसमान

बता दें कि रथयात्रा के अवसर पर शुक्रवार को पूरा आसमान ‘जय जगन्नाथ’ के स्वर से गूंज उठा. महाप्रभु जगन्नाथ अपने श्रीमंदिर से निकलकर मौसीबाड़ी पहुंचे. मौसीबाड़ी में भगवान जगन्नाथ के स्वागत के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा मंदिर परिसर भक्तों से पट गया. दोपहर 02:00 बजे से ही भक्त जगन्नाथ स्वामी के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच गये. ऐसे में शुक्रवार शाम 6:30 बजे जैसे ही रथ मौसीबाड़ी पहुंचा. भक्त महाप्रभु का जयघोष करने लगे. वहीं, महिलाएं रथ पर चढ़कर भगवान की पूजा करने लगीं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सुबह खोला गया मंदिर का पट

इस दौरान करीब आधा घंटा तक पूजा की गयी, जिसके बाद बारी-बारी से विग्रहों को मुख्य मंदिर ले जाया गया. प्रभु जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा को मंदिर में विराजमान करने के बाद विग्रहों की पूजा की गयी. 108 दीपों की मंगल आरती हुई. इसके बाद जगन्नाथ अष्टकम् का पाठ हुआ. अंत में मालपुआ और बूंदिया का भोग लगाया गया. अनुष्ठान संपन्न होने के बाद मंदिर का पट बंद कर दिया गया. शनिवार सुबह 5 बजे भक्तों के लिए मंदिर का पट खोला गया.

इसे भी पढ़ें

सनकी प्रेमी ने चाकू गोदकर की प्रेमिका की हत्या, वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला, फिर खुदकुशी कर ली

बोकारो के प्रवासी मजदूर की गुजरात में मौत, शव लाने के लिए ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनायी सड़क

Rath Yatra 2025: मौसीबाड़ी पहुंचे महाप्रभु जगन्नाथ, श्रद्धालुओं ने खींची आस्था की डोर