राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन

संघ की शताब्दी वर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बेड़ो के तत्वावधान में रविवार को प्रातः पथ संचलन किया गया.

By KEDAR MAHTO BERO | September 28, 2025 8:26 PM

प्रतिनिधि, बेड़ो.

संघ की शताब्दी वर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बेड़ो के तत्वावधान में रविवार को प्रातः पथ संचलन किया गया. पथ संचलन का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर परिसर से देवी मंडप, बाजारटांड़, बिजली ऑफिस, जिला परिषद, गुमला रोड पर अपने गणवेश में सैकड़ों लोगों ने संघ के गीतों के साथ नगर भ्रमण करते महादानी मैदान तक पथ संचलन किया. तत्पश्चात संघ के सदस्यों ने सरस्वती विद्या मंदिर पहुंच कर बौद्धिक किया. इसके पूर्व संचलन के दौरान संघ स्वयं सेवकों व संघ के पदाधिकारियों की पथ में नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प की वर्षा कर स्वागत किया. पथ संचलन में पूर्ण गणवेश के साथ स्वयंसेवक शामिल थे. सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में जिला विभाग प्रमुख मंटू, जिला संघचालक सुका उरांव ने बौद्धिक में कहा कि संघ संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित, समृद्ध व व्यक्ति निर्माण व राष्ट्र निर्माण के कार्य का 100 वर्षों से कर रहा है. मौके पर संघ के बाणी कुमार रॉय, भवानी शरण सिंह, यमुना सिंह, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, सन्नी टोप्पो, बलराम सिंह, रंजीत खत्री, डॉ एसपी साहू, डॉ संपत तिवारी, भीखा उरांव, रवींद्र वर्मा, आकाश रक्षित, अंकित सोनी, शिवेन्द्र सौरभ, लाल संजय नाथ साहदेव, विकास सिंह, मुकेश गोप, समेत कई स्वयंसेवक गणवेश में शामिल थे.

बेड़ो, गणवेश में पथ संचलन करते राष्ट्रीय स्वयंसेवक.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है