रांची में रुक्का डैम के पास दिखा जंगली हाथी, इलाके में डर का माहौल

Ranchi: रांची के रुक्का डैम के पास एक जंगली हाथी देखा गया है, जो सालहन बस्ती की ओर बढ़ रहा है. हाथी की सूचना मिलने के बाद इलाके में डर का माहौल है. हालांकि, वन विभाग को इसकी जानकारी दे दी गयी है.

By Rupali Das | May 6, 2025 11:18 AM

Ranchi: राजधानी रांची में स्थित रुक्का डैम के इलाके में लोगों ने एक जंगली हाथी को भटकते देखा, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गयी. जानकारी के अनुसार, हाथी ओरमांझी के रुक्का डैम की ओर से सालहन बस्ती की तरफ बढ़ रहा है. जंगली हाथी अपना रास्ता भटककर डैम का पास आ पहुंचा है, जिससे स्थानीय लोग काफी चिंतित है. मामले की जानकारी मिलते ही लोगों ने वन विभाग और पुलिस को इसकी जानकारी दी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

खाने की तलाश में निकल रहे जंगल से बाहर

बता दें कि रांची के आसपास के क्षेत्रों में हाल के दिनों में हाथियों की आवाजाही बढ़ गयी है. इससे लोगों में भय का माहौल है, क्योंकि हाथी की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. हाथी जंगल से खाने की कमी और लगातार हो रही पेड़ों की कटाई के कारण बाहर आ रहे हैं. जंगल से निकलकर ये हाथी खाने की तलाश में गांवों और शहरों का रूख कर रहे हैं.

पति के सामने ली पत्नी की जान

बताया जा रहा है कि अभी कुछ दिन पहले ही हजारीबाग में जंगली हाथी ने पति के सामने पत्नी को पटक-पटककर मार डाला. मृतका टाटीझरिया प्रखंड के खैरा पंचायत के सिमराढाब की रहने वाली थी. मृतका की पहचान बुधु मांझी की 70 वर्षीय पत्नी दशमी देवी के रूप में की गई. जानकारी के मुताबकि, महिला सुबह करीब चार बजे अपने मवेशियों को खोल रही थी. तभी कुछ मवेशी जंगल की ओर भाग गये. इसपर मृतका, उसका पति और बेटा मवेशियों को लाने जंगल में गये. लेकिन महिला ने वहां एक हाथी को देखा, तो शोर मचाते हुए गांव की ओर भागने लगे. महिला की आवाज सुनकर हाथी ने उसका पीछा किया और पटक-पटककर उसकी जान ले ली.

इसे भी पढ़ें

चाईबासा में बनेगा जियोलॉजिकल म्यूजियम, विदेशों से भी मिलेगा निर्माण में सहयोग

रांची में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली आज, मल्लिकार्जुन खरगे सहित ये बड़े नेता होंगे शामिल

एचईसी कर्मियों की सुविधाओं में लगातार हो रही कटौती, यूनियन ने दी हड़ताल की चेतावनी

Palamu: पलामू में 19 वर्षीय लड़की ने आग लगाकर की खुदकुशी, पुलिस ने जब्त किया फोन