रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 5 अप्रैल से तीन दिनों तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक, इन रूटों पर नो एंट्री
Ranchi Traffic on Ramnavami : तीन दिनों के लिए रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं. 05 अप्रैल को रामनवमी की झांकी और 06 अप्रैल को शोभायात्रा निकलेगी. इसके अगले दिन 07 अप्रैल को मां दुर्गा का प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकलेगा. रामनवमी के दिन 6 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से जुलूस की समाप्ति तक कई रूटों पर वाहनों की नो एंट्री रहेगी.
Ranchi Traffic on Ramnavami : राजधानी रांची में रामनवमी और मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन जुलूस के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किये गए हैं. 05 अप्रैल को रामनवमी की झांकी और 06 अप्रैल को शोभायात्रा निकलेगी. इसके अगले दिन 07 अप्रैल को मां दुर्गा का प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकलेगा. तीनों कार्यक्रम के दौरान शहर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ेगी. इसके मद्देनजर रांची में कल (05 अप्रैल 2025) शाम से बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा शहर के विभिन्न रूटों पर निजी वाहनों के लिए नो एंट्री रहेगी.
शहर में छोटे मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर भी रोक
कल 5 अप्रैल की शाम रामनवमी की झांकियां निकलेगी. इसी कारण शाम 5 बजे से अगली सुबह 6 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश शहर में पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. 6 अप्रैल को सुबह 8 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा. 7 अप्रैल को सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इन वाहनों को रिंग रोड के जरिये डायवर्ट किया जायेगा. इसके अलावा शहर में छोटे मालवाहक वाहनों का भी प्रवेश बंद रहेगा. रामनवमी के दिन 6 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से जुलूस की समाप्ति तक निजी और यात्री वाहनों के लिए विभिन्न मार्गों पर नो एंट्री रहेगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
इन रूटों पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित
- किशोरी यादव चौक से अपर बाजार होते हुए महावीर मंदिर चौक और शहीद चौक की ओर जाने वाले रास्तों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
- एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक और शहीद जाने वाले सभी मार्गों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
- सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक आ सकेंगे.
- कांटाटोली चौक से रातू रोड, कचहरी चौक और शहीद चौक जाने वाले मार्गों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
- डोरंडा, लालपुर, हरमू, रातू रोड, सुजाता चौक और पीएनटी चौक से आने वाले रास्तों पर भी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.
इसे भी पढ़ें
4 अप्रैल को आपके शहर में कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें सभी 24 जिलों के रेट
झारखंड में ED की दबिश, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव समेत रांची के दो ठिकानों पर मारा छापा
झारखंड में आज भी इन जिलों को छोड़कर बारिश के आसार, जानें रामनवमी के दिन कैसा रहेगा मौसम
