Ranchi News : रांची रेल मंडल ने निकाली ‘हर घर तिरंगा’ यात्रा
रांची रेल मंडल द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत डीआरएम करुणा निधि सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया.
रांची. रांची रेल मंडल द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत डीआरएम करुणा निधि सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यह यात्रा डीआरएम कार्यालय परिसर से प्रारंभ होकर हटिया रेलवे स्टेशन, सेरसा हॉकी स्टेडियम व रेलवे कॉलोनी हटिया से होते हुए डीआरएम कार्यालय में समाप्त हुई. डीआरएम ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के हृदय में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व गौरव की भावना जागृत करना व देशभक्ति को जन-जन तक पहुंचाना है. मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजू तिर्की, सीनियर डीसीएम शुचि सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विनोद कुमार आदि उपस्थित थे.
एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स से मिले संजय सेठ
रांची. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सोमवार को दिल्ली में देश भर से दो हजार की संख्या में आये एनसीसी के कैडेट्स और एनएसएस के स्वयंसेवक से मुलाकात की. कैडेट्स 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. लालकिला परिसर में एनसीसी के कैडेट्स और एनएसएस के स्वयंसेवकों के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री सेठ ने संवाद किया. राष्ट्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की. इनसे आह्वान किया कि पीएम नरेंद्र मोदी विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के प्रति आप देश के युवाओं के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करें. हर युवा को इस लक्ष्य के लिए कार्य करने को प्रेरित करें. इस अवसर पर एनसीसी के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमिताभ प्रसाद और माई भारत के निदेशक, वंदिता पांडे भी मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
