वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से रांची के बीच चलने के लिए तैयार, कल होगा ट्रायल, जानें कितना हो सकता है किराया

ट्रायल के लिए 11 जून को सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रवाना होगी. इसके बाद 8 बजकर 20 मिनट पर गया पहुंचेगी. यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद साढ़े बजे बरकाकाना पहुंचेगी

By Prabhat Khabar | June 10, 2023 8:31 AM

पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. लोको पायलट, टीटीइ, गार्ड व कोच अटेंडेंट आदि रेलवे कर्मियों की ट्रेनिंग शनिवार तक पूरी कर ली जायेगी. उम्मीद है कि 11 जून को पटना में इस ट्रेन का ट्रायल किया जायेगा. यह ट्रेन अधिकतम 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी.

इसको लेकर परिचालन विभाग की ओर से एक पत्र भी प्रकाशित हुआ है. इसमें बताया गया कि ट्रायल के लिए 11 जून को सुबह 6:55 बजे यह ट्रेन रवाना होगी. 8:20 बजे गया पहुंचेगी. यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद 11:30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी और यहां से पांच मिनट के बाद दोपहर 1.00 बजे रांची पहुंचेगी.

फिर दोपहर 2:20 बजे रांची से खुलेगी और रात 8:25 बजे पटना पहुंचेगी. हालांकि, सीपीआरओ ने बताया कि अभी ट्रॉयल की आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. इधर, हजारीबाग के स्टेशन मास्टर शहनवाज रिजवनी ने कहा कि 11 जून को वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल होगा.

किराये की आधिकारिक घोषणा जल्द

वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है. वर्तमान में इसमें आठ रैक हैं. आगे चलकर इसमें कुल 18 बोगी होने की बात कही जा रही है. वहीं, इसके परिचालन के लिए रेलवे ट्रैक को भी दुरुस्त कराया जा रहा है. यह काम अंतिम चरण में है. बताया गया है कि अभी कुछ ऐसी ट्रेनें इस रूट पर चल रही हैं, जिनकी औसत रफ्तार 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे रहती है.

इनकी तुलना में वंदे भारत ट्रेन अधिकतम 160 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी. सूत्रों की मानें, तो ट्रायल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं. हालांकि, अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है. इस ट्रेन में सफर के लिए करीब एक हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. जल्द ही किराये को लेकर आधिकारिक घोषणा की जायेगी.

वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किस दिन होगा, फिलहाल इसकी लिखित में तारीख की घोषणा नहीं की गयी है. लेकिन जल्द ही इसका ट्रायल किया जायेगा. अभी किराया भी तय नहीं किया गया है. वहीं, भारतीय रेलवे से सिग्नल मिलते ही वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो जायेगी.

वीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, पूमरे

Next Article

Exit mobile version