बारिश में पानी-पानी हुई रांची, सड़कें जलमग्न, कॉलोनियां बनी तालाब

शुक्रवार रात से जारी बारिश ने शनिवार को रांची की रफ्तार थाम दी. शहर की सड़कों से लेकर कॉलोनियों तक तीन-तीन फीट पानी भर गया, जिससे कई इलाके तालाब में तब्दील हो गये.

By PRAVEEN | August 24, 2025 12:16 AM

रांची. शुक्रवार रात से जारी बारिश ने शनिवार को रांची की रफ्तार थाम दी. शहर की सड़कों से लेकर कॉलोनियों तक तीन-तीन फीट पानी भर गया, जिससे कई इलाके तालाब में तब्दील हो गये. अरगोड़ा की कुंज विहार कॉलोनी और हटिया की रिवर व्यू कॉलोनी में घरों-बेसमेंट में पानी घुस गया, वाहन आधे डूब गये और लोगों का आना-जाना ठप हो गया. मंदिर परिसर जलमग्न हो गया और पुलों पर पानी बहने से रास्ते बंद हो गये. मोरहाबादी, निवारणपुर, डोरंडा, तुपुदाना समेत कई इलाकों में जलजमाव से लोग घरों में कैद हैं. गोंदा और गेतलसूद डैम के फाटक खोलने से नदियों का बहाव और तेज हो गया. नालियों का पानी सड़कों पर आने से हालात और बिगड़ गये, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया.

कुंज विहार कॉलोनी के लोग घरों में हुए कैद

भारी बारिश से अरगोड़ा स्थित कुंज विहार कॉलोनी के लोग घरों में कैद हो गये हैं. यहां सड़क पर तीन फीट तक पानी जमा हो गया है. वहीं अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़े वाहन बारिश के पानी से आधा डूबे हुए हैं. जलजमाव से परेशान लोगों का कहना है कि निगम के अधिकारी केवल टैक्स वसूलने के लिए ही यहां आयेंगे या यहां रह रहे लोगों की परेशानी दूर करने के लिए भी कोई ठोस कदम उठायेंगे.

हटिया रिवर व्यू कॉलोनी जलमग्न

लगातार बारिश और धुर्वा डैम के फाटक से पानी ओवरफ्लो होने से हटिया स्थित रिवर व्यू कॉलोनी के किनारे से गुजरी स्वर्णरेखा नदी उफान पर है. रिवर व्यू कॉलोनी का मंदिर परिसर जलमग्न हो गया है. कॉलोनी के लोगों का आने-जाने का रास्ता भी बंद हो गया है. लोगों का कहना है कि इस तरह स्वर्णरेखा नदी में हमेशा बहाव तेज होता रहता है. कॉलोनी के निवासी दीपक साहू ने कहा कि रिवर व्यू कॉलोनी नदी के उस पार रहने वाले लोगों के लिए शुक्रवार की रात से ही आना-जाना मुश्किल हो गया है. लोग चार किलोमीटर घूम कर हटिया बाजार आ रहे हैं. बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है. रिवर व्यू कॉलोनी के उस पार रहने वाले लोगों ने बताया कि कॉलोनी में बिल्डर द्वारा फ्लैट बनाया जा रहा है. बिल्डर ने अपने फ्लैट में जाने के लिए छोटा सा पुल बनाया था. जिससे लोग आना-जाना कर रहे थे. भारी बारिश के कारण पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. मंदिर में पानी बढ़ जाने के कारण पूजा भी हो पाना संभव नहीं है.

दिन भर मंडराते रहे काले बादल

शनिवार को भी दिन भर काले काले बादल छाये रहे. रुक-रुक लगातार बारिश होती रही. इस बारिश का असर यह हुआ कि सड़कों पर वाहन तो चल रहे थे. लेकिन दुकानों प्रतिष्ठानों में सन्नाटा पसरा हुआ था. दुकानों से ग्राहक गायब थे.

सड़कों पर जलजमाव, लगता रहा जाम

दिनभर हुई बारिश से सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव हो गया. सड़कों पर बारिश का पानी थम जाने से लोग अपने वाहन को सड़क किनारे पार्क करने को विवश हो गये. सड़कों के किनारे खड़े इन वाहनों के कारण सड़कों पर रुक-रुककर जाम लगता रहा.

गोंदा डैम के तीनों फाटक खोले गये

भारी बारिश से गोंदा डैम का जलस्तर 28 फीट तक पहुंच गया. खतरे की स्थिति देखते हुए सुबह तीनों फाटक खोल दिये गये. अब जलस्तर 28 फीट से नीचे रखने की कोशिश की जा रही है.

गेतलसूद डैम का जलस्तर भी बढ़ा

रांची का सबसे बड़ा गेतलसूद (रूक्का) डैम भी लगातार बारिश से भर गया है. इस मानसून में चौथी बार डैम का फाटक खोलना पड़ा है. शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे गेट नंबर तीन और पांच खोले गये. इससे पहले शुक्रवार रात दो बजे गेट नंबर चार खोला गया था. तीनों गेट छह-छह इंच खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है.

मोरहाबादी के कई सड़कों में दिखा जलजमाव

शुक्रवार रात से हो रही बारिश से शहर की कई प्रमुख सड़कों के साथ-साथ मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति दिखी. मोरहाबादी से बोड़या जाने वाले रास्ते में कई जगहों पर जलजमाव हो गया. हरिहर सिंह रोड में भी कई जगहों पर जलजमाव नजर आया. रिम्स से कोकर जाने वाले रास्ते में भी कई जगहों पर बारिश का पानी जमा हुआ नजर आया.

निवारणपुर में अपार्टमेंट की पार्किंग पानी में डूबी

निवारणपुर भी बारिश के पानी से डूबा नजर आया. निवारणपुर स्थित मैदान आधा से ज्यादा डूब गया था. यहां स्थित मूकबधिर विद्यालय में भी पानी घुस गया. जिससे छात्रों को काफी परेशानी हुई. यहां मौजूद कई अपार्टमेंट में बारिश का पानी जमा हो गया था. जिसमें चार से पांच फीट तक पानी जमा हुआ दिखा.

डोरंडा मनी टोला में पुल के ऊपर बहा नदी का पानी

डोरंडा मनी टोला में पुल के ऊपर बहा नदी का पानी बह रहा था. तुपुदाना में सड़क पर बारिश का पानी जमने से परीक्षा देने आये विद्यार्थियों व आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. धुर्वा ज्यूडीशियल एकेडमी रोड में भी कई मुहल्लों में बारिश का पानी घुस गया.

नाली का पानी सड़कों पर आया

लालपुर से शहीद चौक जाने वाली सड़क पर नाली का पानी बह रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाली को छोटा कर दिया गया है, ऐसे में नाली से पानी निकल कर सड़क पर आ रहा है. इधर, कोकर से रिम्स जाने वाले रास्ते में भी नाली का पानी सड़कों पर बहने लगा. करमटोली चौक, मेन रोड, कबर्ला चौक, हिनू, बहूबाजार, चुटिया, हरमू, कचहरी, बड़ा तालाब आदि पर कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है