Ranchi Coronavirus Update : राजधानी रांची में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए बढ़ायी गयी जांच केंद्रों की संख्या, अब इन जगहों पर भी लिये जाएंगे सैंपल

जारी निर्देश के तहत सोमवार से नौ अतिरिक्त जांच दल कोकर समेत राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में सैंपल कलेक्शन करेंगे. फिलहाल, रांची जिले 19 सरकारी जांच केंद्रों से रोजाना 7000 सैंपल जमा किये जा रहे हैं. इसके अलावा संक्रमण वाले इलाकों में भी विशेष कैंप लगाकर टेस्टिंग की जा रही है. रविवार से जिला स्कूल रांची और सैनिक मार्केट रांची में भी कोविड-19 की टेस्टिंग शुरू हो गयी. नौ अतिरिक्त जांच केंद्र शुरू होने से इनकी संख्या 28 हो जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2021 10:30 AM
  • शहरी क्षेत्र में जिला स्कूल व सैनिक मार्केट में भी सैंपल कलेक्शन शुरू

  • आज से कोकर समेत नौ अन्य जगहों पर भी लिये जायेंगे सैंपल

  • 19 जगहों पर स्वास्थ्य विभाग ने की है सैंपल लेने की व्यवस्था

  • 7000 सैंपल फिलहाल रोजाना लिये जा रहे हैं रांची जिले में

Corona Test Centre In Ranchi, Coronavirus Update In Jharkhand रांची : कोरोना की दूसरी लहर के बीच बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. इसी बीच बड़ी तादाद में रोजाना शहर के विभिन्न सरकारी जांच केंद्रों और निजी लैब में कोरोना की जांच कराने भी पहुंच रहे हैं. इन जगहों पर भारी भीड़ की वजह से लोगों को घंटों इंतजार भी करना पड़ रहा है. आमलोगों की इस परेशानी को हल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच केंद्रों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. विभाग के सचिव केके सोन ने इस संबंध में निर्देश भी जारी किया है.

जारी निर्देश के तहत सोमवार से नौ अतिरिक्त जांच दल कोकर समेत राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में सैंपल कलेक्शन करेंगे. फिलहाल, रांची जिले 19 सरकारी जांच केंद्रों से रोजाना 7000 सैंपल जमा किये जा रहे हैं. इसके अलावा संक्रमण वाले इलाकों में भी विशेष कैंप लगाकर टेस्टिंग की जा रही है. रविवार से जिला स्कूल रांची और सैनिक मार्केट रांची में भी कोविड-19 की टेस्टिंग शुरू हो गयी. नौ अतिरिक्त जांच केंद्र शुरू होने से इनकी संख्या 28 हो जायेगी.

शहरी क्षेत्र में जांच केंद्र

1. सदर अस्पताल, रांची

2. रांची रेलवे स्टेशन

3. हटिया रेलवे स्टेशन

4. आइटीआइ बस स्टैंड

5. खादगढ़ा बस स्टैंड

6. जिला स्कूल रांची

7. सैनिक मार्केट, रांची

आज से यहां भी दे सकते हैं सैंपल

1. कोकर इंडस्ट्रियल एरिया

2. मारवाड़ी भवन

3. मोरहाबादी ओपी

4. डोरंडा शिव मंदिर के निकट

5. स्टेशन रोड

6. हेल्थ सेंटर धुर्वा

7. रिसालदार नगर

8. सीएमपीडीआइ

9. हटिया

ग्रामीण इलाकों जांच केंद्र

1. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कांके

2. अनुमंडल हॉस्पिटल, बुंडू

3. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनाहातू

4. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तमाड़

5. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेड़ो

6. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनगड़ा

7. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बुढ़मू

8. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नामकुम

9. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ख़लारी

10. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चान्हो

11. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिल्ली

12. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लापुंग

मेकन कॉलोनी व सेल सिटी में लगा विशेष कैंप :

सचिव को बताया गया कि मेकन कॉलोनी और सेल सिटी में विशेष कैंप लगाये गये. संक्रमणवाले क्षेत्रों में लगातार टारगेटेड टेस्टिंग की जायेगी.

Posted By : Sameer Oraon