रांची एयरपोर्ट का नया शिड्यूल जारी, अब कई शहरों के लिए मिलेगी कनेक्टिंग फ्लाइट, दिल्ली के लिए 7 विमान, देखिए सूची

Ranchi Airport: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन ने 01 से 30 सितंबर तक के लिए विमानों के आगमन और प्रस्थान को लेकर नया शिड्यूल जारी किया है. नये शिड्यूल के अनुसार बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 3 विमानों की संख्या घटी है. वहीं अब बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से यात्रियों को कई शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा मिलेगी.

By Dipali Kumari | September 1, 2025 1:20 PM

Ranchi Airport: राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) प्रबंधन ने 01 से 30 सितंबर तक के लिए विमानों के आगमन और प्रस्थान को लेकर नया शिड्यूल जारी किया है. नये शिड्यूल के अनुसार बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 3 विमानों की संख्या घटी है. रांची से 27 की जगह अब 24 विमान हो गये हैं. रांची से इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान नियमित संचालित हो रहे हैं.

मुंबई और कोलकाता के लिए 3-3 विमान

नए शिड्यूल के अनुसार अब रांची से दिल्ली के लिए 7, और बेंगलुरु ले किये 4 सीधी फ्लाइट है. वहीं मुंबई और कोलकाता के लिए 3-3 विमान है. रांची से हैदराबाद के लिए 2 फ्लाइट्स हैं. वहीं पटना, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चेन्नई और पुणे के लिए रोजाना एक-एक विमान है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कई शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट

इसके अलावा अब बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से यात्रियों को कई शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा मिलेगी. एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्या ने बताया कि यात्रियों को भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम, इंदौर, त्रिवेंद्रम और गुवाहाटी के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट मिलेगी. यात्री रांची एयरपोर्ट पर बोर्डिंग कराने के बाद इन शहरों के लिए यात्रा कर सकते हैं. यात्रियों को दोबारा बोर्डिंग नहीं कराना होगा. भुवनेश्वर के लिए विमान वाया मुंबई, इंदौर के लिए विमान वाया दिल्ली, गुवाहाटी के लिए विमान वाया बेंगलुरु, विशाखापतनम के लिए विमान वाया हैदराबाद और त्रिवेंद्रम के लिए विमान वाया बेंगलुरु मिलेगा.

इसे भी पढ़ें

हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति 2016 मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जांच के लिए बनी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी

Voter Adhikar Yatra: पटना पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत, देखिए PHOTOS

New Liquor Policy: झारखंड में आज से महंगा हुआ देसी शराब और बीयर, जानिए कीमत में कितनी हुई बढ़ोतरी