डीएवी खलारी में रामलीला सह दिवाली मेले कल

डीएवी स्कूल खलारी में 18 अक्टूबर, शनिवार को रामलीला सह दिवाली मेले का आयोजन किया गया है.

By DINESH PANDEY | October 16, 2025 8:01 PM

खलारी. डीएवी स्कूल खलारी में 18 अक्टूबर, शनिवार को रामलीला सह दिवाली मेले का आयोजन किया गया है. सुबह 9.00 बजे से 11.00 बजे तक रामलीला का मंचन किया जायेगा और 11.00 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक दिवाली मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ छात्र – छात्राओं के द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों (फूड आइटम्स) के स्टॉल लगाये जायेंगे, फूड आइटम्स का अधिकतम मूल्य 20 रुपए रखा गया है. इसके साथ ही खेल प्रदर्शनी भी लगायी जा रही है. स्कूल के प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार ने बताया कि रामलीला एवं दिवाली मेला खलारी आम जनता के लिए खुला है, सभी लोग अपने बच्चों को साथ लेकर इसे देखने आ सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है