Rameshwar Oraon health update : रामेश्वर उरांव पर कोरोना का हल्का प्रभाव

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की स्थिति सामान्य

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2020 7:59 AM

मेडिका में भर्ती कोरोना संक्रमित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की स्थिति सामान्य है. उनका इलाज मेडिका के क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ विजय मिश्रा की देखरेख में चल रहा है. बुधवार को उनकी आवश्यक जांच की गयी. चेस्ट का सीटी स्कैन कर देखा गया कि संक्रमण का प्रभाव फेफड़ा तक तो नहीं पहुंचा है.

डॉ विजय मिश्रा ने बताया कि उन पर वायरस का हल्का प्रभाव हुआ है, जिससे ज्यादा समस्या नहीं हो रही है. उनको प्राइवेट वार्ड में रख कर मॉनिटरिंग की जा रही है. गौरतलब है कि वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव को बुखार महसूस होने, सर्दी व हल्की खांसी होने पर मंगलवार को कोरोना जांच करायी गयी. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख बुधवार की शाम वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का हाल जानने के लिए मेडिका गये. वहां चिकित्सकों की टीम से स्वास्थ्य मंत्री के बारे में जानकारी ली. श्री उरांव मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. मेडिका प्रबंधन ने कृषि मंत्री को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये वित्त मंत्री से बात करायी. उनके साथ खिजरी के विधायक और रामेश्वर उरांव के पुत्र रोहित भी थे.

posted by : sameer oraon