रमेश चौहान सचिव व रवींद्र पासवान कोषाध्यक्ष बने

अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को पत्र जारी कर एरिया कमेटी में रमेश चौहान को सचिव एवं रवींद्र पासवान को कोषाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है.

By DINESH PANDEY | November 11, 2025 8:17 PM

खलारी. यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन एटक (असंगठित) के एनके एरिया अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को पत्र जारी कर एरिया कमेटी में रमेश चौहान को सचिव एवं रवींद्र पासवान को कोषाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है. जितेंद्र सिंह ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारी को उनके मनोनयन को लेकर उन्हें पत्र सौंपा. वहीं उन्होने आशा जताया कि दोनों पदाधिकारी यूनियन के सिद्धांतों को लेकर यूनियन, मजदूर एवं राष्ट्र हित में काम करेंगे. वहीं दोनों के मनोनयन पर बधाई देने वालों में कृष्णा चौहान, प्रेम कुंमार, अरविन्द प्रसाद, विनय खलखो, नन्दलाल चौहान, रवीन्द्रनाथ चौधरी, अवधेष प्रसाद नोनिया, हीरादास माणिकपुरी, अजय चौहान, दिनेश चौहान, रामबली चौहान, गोवर्धन चौहान, माणिक चौहान, रोशन चौहान, सतीश ठाकुर, रंथु प्रसाद साहु, प्रेम कुमार साव, राजु भुईयां, दीपक पासवान, दीपक शर्मा, अनिल कुमार लोहार, शिवकुमार चौहान, शिवप्रसाद केशरी, शशि रंजन प्रसाद, सरोज देवी, रतन लाल, विष्णु मुंडा, मुकेश सिंह सहित अन्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है