Ram Navami: रांची में रामनवमी को लेकर आज निकाला जायेगा दूसरा मंगलवारी जुलूस, ऐसी है तैयारी

राजधानी रांची में आज यानी 21 मार्च को रामनवमी का दूसरा मंगलवारी जुलूस निकाला जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रात आठ बजे से विभिन्न अखाड़ों से जुलूस मेन रोड होकर अपर बाजार स्थित महावीर चौक पहुंचेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2023 10:44 AM

Ram Navami: रामनवमी को लेकर दूसरा मंगलवारी जुलूस मंगलवार (Ram Navami Mangalwar Julus) को निकाला जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रात आठ बजे से विभिन्न अखाड़ों से रामनवमी जुलूस मेन रोड होकर अपर बाजार स्थित महावीर चौक पहुंचेगा. यहां पूजा व खेलकूद का प्रदर्शन करने के बाद जुलूस अपने-अपने अखाड़ों में लौट जायेगा. इधर, श्री महावीर मंडल डोरंडा, हिनूसहित अन्य जगहों से भी महावीरी झंडा निकाला जायेगा. इससे पूर्व हनुमान मंदिर में पूजा की जायेगी. तीसरा व अंतिम मंगलवारी जुलूस 28 को निकाला जायेगा.

श्री रामनवमी शृंगार समिति की बैठक सोमवार को हुई. बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया. नयी कमेटी में अध्यक्ष राकेश वर्मा, मंत्री मुन्ना शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष शंकर साहू, कोषाध्यक्ष अजय वर्मा, निर्णायक समिति के अध्यक्ष बिंदुल वर्मा, मुख्य संरक्षक सागर वर्मा, संरक्षक शंकर साहू, अरुण कुमार गुप्ता, गोपाल प्रसाद, राजेश सिन्हा, राजेश वर्मा, बबलूयादव, उपाध्यक्ष मनीष साहू बनाये गये.

श्री महावीर मंडल रांची का मुख्य कार्यालय खुला

श्री महावीर मंडल रांची के मुख्य कार्यालय (श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट महावीर चौक) का उद्घाटन उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व एसएसपी कौशल किशोर ने किया. इसके बाद श्री महावीर मंडल की संचालन समिति, अखाड़ाधारी व नेतृत्वकर्ताओं की बैठक मंडल के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह यादव व राजीव रंजन मिश्रा की उपस्थिति में हुई. कार्यक्रम में राजा सेन गुप्ता, ललित ओझा, रामधन बर्मन, विजय साहू, शंकर साहू, राजूयादव आदि थे.

Also Read: Ram Navami 2023: रांची में आज निकलेगा रामनवमी महोत्सव का पहला मंगलवारी जुलूस, 101 महिलाओं की मंडली होंगी शामिल

बता दें कि राजधानी रांची में 14 मार्च को रामनवमी का पहला मंगलवारी जुलूस निकाला गया था. महावीर मंडल रांची के तत्वावधान में विभिन्न इलाकों से मंगलवारी जुलूस निकाला गया था. इससे पहले अखाड़ों में पूजा और महावीरी झंडे को लगाया था. गाजे-बाजे के साथ जुलूस विभिन्न इलाकों से मेन रोड होते हुए महावीर चौक अपर बाजार तक गया था. अंतिम मंगलवारी जुलूस 28 मार्च को निकाला जायेगा.

Also Read: Ram Navami: 1929 के पहले से निकल रही है महावीर मंडल पुंदाग की शोभायात्रा

Next Article

Exit mobile version