रक्षाबंधन आज, दिनभर राखी बांधने का शुभ संयोग

आज रक्षाबंधन का पर्व है, भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक. इस दिन बहनें भाइयों को राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं, साथ ही उपहार भी देते हैं.

By PRAVEEN | August 8, 2025 7:14 PM

रांची. आज रक्षाबंधन का पर्व है, भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक. इस दिन बहनें भाइयों को राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं, साथ ही उपहार भी देते हैं. राजधानी में शुक्रवार को इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया. इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा मुक्त संयोग बन रहा है, जिससे दिनभर राखी बांधने का शुभ समय है. वाराणसी पंचांग के अनुसार सूर्योदय 5:29 बजे होगा, जिसके साथ ही राखी बांधने का शुभ मुहूर्त शुरू हो जायेगा. आज स्नान-दान की पूर्णिमा भी है, साथ ही सावन मास का अंतिम दिन. भगवान भोलेनाथ का अंतिम जलाभिषेक किया जायेगा. अमरनाथ यात्रा का भी समापन होगा. रक्षाबंधन को लेकर मंदिरों को सजाया गया है. सुबह भगवान को रक्षा सूत्र बांधा जायेगा, सत्यनारायण स्वामी की कथा होगी और हवन का आयोजन किया जायेगा.

बाजारों में रौनक

शुक्रवार को राजधानी के चौक-चौराहों और दुकानों में राखी की बिक्री को लेकर चहल-पहल रही. बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर और स्पिनर राखियों की मांग अधिक रही. मिठाई दुकानों में भीड़ को देखते हुए अलग काउंटर बनाये गये. शुद्ध घी और शुगर फ्री मिठाइयों की मांग सबसे ज्यादा रही.

मेहंदी का उत्साह

रक्षाबंधन के लिए बहनों ने मेहंदी लगवायी. पार्लर, रंगरेज गली और मॉल के बाहर महिलाएं व युवतियां अपनी बारी का इंतजार करती दिखीं. मेहंदी आर्टिस्ट के अनुसार एक हाथ की हल्की डिजाइन ₹250 से शुरू हुई, जो युवतियों को खूब पसंद आयी. महिलाएं ₹300 से ₹600 तक की मेहंदी लगवाती दिखीं.

भाई ने दिया विशेष उपहार

लाइन टैंक रोड निवासी ब्रजेश पांडेय, जो पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, हर साल अपनी बहन सरिता त्रिपाठी को कुछ नया देने का प्रयास करते हैं. इस वर्ष उन्होंने अपनी बहन की बेटी की पढ़ाई की जिम्मेदारी ली. आर्थिक कठिनाई के कारण नामांकन नहीं हो पा रहा था, जिसे उन्होंने प्रतिष्ठित स्कूल में कराकर पूरा किया. उन्होंने कहा कि अब वह जो पढ़ना और जहां पढ़ना चाहेगी, उसकी पढ़ाई मैं कराऊंगा. बहन के लिए यह उनका रक्षाबंधन का विशेष वचन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है