स्कूल में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन

लिटिल विंग्स स्कूल मैक्लुस्कीगंज में रक्षाबंधन का आयोजन किया गया

By ROHIT KUMAR MAHT | August 8, 2025 6:18 PM

मैक्लुस्कीगंज.

लिटिल विंग्स स्कूल मैक्लुस्कीगंज में रक्षाबंधन का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत डायरेक्टर ऋषि कुमार ने दीप जला कर किया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक शृंखला के साथ उत्सव को जीवंत बनाया गया. स्नेह और सौहार्द्र का एक हृदयस्पर्शी प्रदर्शन में नन्हें छात्रों ने अपने सहपाठियों की कलाइयों पर राखी बांधी. कहा कि रक्षाबंधन सामाजिक समरसता का संदेश देता है. शिक्षिका मोहिनी गिरि ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला. इसे भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधि त्योहार बताया. राखी गीत की प्रस्तुति की गयी. छात्रों ने राखी भी बनायी. सभी छात्रों ने एक-दूसरे व शिक्षकों की कलाई पर राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराया व उनके दीर्घायु की कामना की. इस त्योहार पर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में हेमंती देवी, नमिता कुमारी, किशोरी खेस, नैना कुमारी, अंशु कुमारी, सोनी कुमारी, सायना कुमारी, अमरीन परवीन ने सहयोग किया.

फ़ोटो 1 – रक्षाबंधन कार्यक्रम में छात्रों संग निदेशक व शिक्षक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है