Raksha Bandhan 2025 Weather: झारखंड में रक्षाबंधन पर कैसा रहेगा मौसम? रांची में अब तक 70 फीसदी अधिक बारिश
Raksha Bandhan 2025 Weather: झारखंड की राजधानी रांची में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. रुक-रुककर बूंदाबादी हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो रक्षाबंधन (नौ अगस्त) पर शनिवार को झारखंड में कहीं-कहीं पर गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी. झमाझम बारिश हो सकती है. वज्रपात भी हो सकता है. येलो अलर्ट जारी किया गया है. रांची में अब तक 70 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है.
Raksha Bandhan 2025 Weather: रांची-नौ अगस्त को रक्षाबंधन है. ऐसे में हर किसी की निगाहें मौसम के मिजाज पर टिकी हैं कि उस दिन कैसा मौसम रहेगा? आज सुबह से ही रांची में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. रुक-रुककर बूंदाबादी हो रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को झारखंड में कहीं-कहीं पर गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी और झमाझम बारिश हो सकती है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. आईएममडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. आंकड़ों की मानें तो रांची में अब तक 70 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है.
11 अगस्त तक हल्की बारिश के हैं आसार
रक्षा बंधन (नौ अगस्त) पर रांची में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सामान्यत: बादल छाए रहेंगे. एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 10 अगस्त को रांची जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश होने का अनुमान है. रांची में 11 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे और दोपहर बाद कहीं-कहीं वज्रपात और तेज हवाओं के झोंके के साथ हल्के या मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड के छह जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें देवघर, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिला शामिल हैं. गुरुवार को राज्य में सबसे अधिक खूंटी में 35 मिमी बारिश हुई. रांची में शाम में तीन मिमी, जमशेदपुर में 30 मिमी और बोकारो में चार मिमी बारिश दर्ज की गयी. मेदिनीनगर में छिटपुट बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक डुमुरिया (पश्चिम सिंहभूम) में 75.2 मिमी बारिश हुई.
रांची में अब तक हो चुकी 70 फीसदी अधिक बारिश
इस वर्ष एक जून से अब तक मानसून अवधि में रांची में 1019.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि झारखंड में मानसून अवधि 30 सितंबर तक है. झारखंड में पूरे मानसून में 1023 मिमी बारिश का सामान्य रिकॉर्ड है. रांची में 1019.6 मिमी बारिश 68 दिन में ही हो गयी है. अब तक 70 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. पूर्वी सिंहभूम में अब तक 1235 मिमी बारिश हो गयी है यानी 96 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है.
ये भी पढ़ें: Ramdas Soren Health: झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन की अब कैसी है तबीयत, क्या है लेटेस्ट हेल्थ अपडेट?
