राखी बनाओ व मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय में शुक्रवार को राखी बनाओ व मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन
पिपरवार.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय में शुक्रवार को राखी बनाओ व मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें शिशु वाटिका से 12वीं कक्षा तक के 100 भैया-बहनों ने भाग लिया. बच्चों ने आकर्षक राखियां बनायी. वहीं, हाथों पर सुंदर मेहंदी भी रचायी. प्रतियोगिता में शिशु वाटिका में शिवानी प्रथम, शिशु वर्ग में राधिका प्रथम, तनवी द्वितीय व सुरभि तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, बाल वर्ग में श्रेया, भूमि, राजनंदनी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में शिशु वाटिका में अवनी, अंशु व प्रीता, शिशु वाटिका वर्ग में शिखा, रौनक परवीन व आकृति, बाल वर्ग में माही, रौशनी व संजू, किशोर वर्ग में अनामिका, अविनाश क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. इस अवसर पर प्रधानाचार्य गणेश महतो ने बच्चों से कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में सृजनशीलता व एकाग्रता का विकास होता है. आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिका अंजू झा, सोनिका देवी, वीणा देवी, राजेश्वरी सिन्हा, नीलम कुमारी, अर्पणा कुमारी आदि की सक्रिय भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
