राखी बनाओ व मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता

मैक्लुस्कीगंज इंटर कॉलेज में राखी बनाओ व मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता आयोजित

By ROHIT KUMAR MAHT | August 8, 2025 6:33 PM

मैक्लुस्कीगंज.

मैक्लुस्कीगंज इंटर कॉलेज में राखी बनाओ व मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसकी शुरुआत प्राचार्य मनोज कुमार शर्मा ने दीप जला कर की. शिक्षक मयंक रॉबर्ट व रिया कुमारी मेहता की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में कॉलेज के 56 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. छात्रों ने आकर्षक मेहंदी व राखी बनायी. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली प्रभा बारला, रेणू सिंह, सुचिता कुजूर, आशा देवी, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, पंकज कुमार ने छात्राओं की रचना का मूल्यांकन किया. जिसमें राखी बनाओ में प्रथम ग्रीन हाउस, द्वितीय रेड हाउस तथा तृतीय स्थान ब्लू व येलो हाउस को मिला. वहीं मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में प्रथम ब्लू हाउस, द्वितीय ग्रीन हाउस, तृतीय स्थान येलो व रेड हाउस को मिला.फ़ोटो 2 – प्रतियोगिता में शामिल छात्र व शिक्षक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है