रेल टेका-डहर छेका आंदोलन राय स्टेशन पर आज से

कुड़मी समाज का रेल टेका-डहर छेका अनिश्चितकालीन आंदोलन शनिवार से प्रारंभ हो रहा है.

By JITENDRA RANA | September 19, 2025 8:27 PM

पिपरवार.

कुड़मी समाज का रेल टेका-डहर छेका अनिश्चितकालीन आंदोलन शनिवार से प्रारंभ हो रहा है. कुड़मी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने व कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में कुड़मी समाज के लोग बरकाकाना-बरवाडीह रेल खंड के राय स्टेशन पर जुटेंगे. इस दौरान वे ट्रेनों का परिचालन मांगे पूरी होने तक रोकेंगे. इस आंदाेलन को सफल बनाने के लिए पिपरवार के विभिन्न गांवों व कई जिलों से लोगों का जुटान की तैयारी की गयी है. कुड़मी समाज ने आंदोलन शांतिपूर्वक करने की बात कही है. खबर लिखे जाने तक रेल प्रबंधन की ओर से ट्रेनों के परिचालन के संबंध में कोई फेर बदल नहीं किया गया है. लेकिन बड़ी संख्या में आरपीएफ बुलाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है