सेक्स रैकेट की सूचना पर गर्ल्स हॉस्टल में छापा, 10 युवतियां हिरासत में

लालपुर पुलिस की टीम ने रविवार को जेसी रोड स्थित ओम गर्ल्स हॉस्टल में सेक्स रैकेट चलाये जाने की सूचना पर सिटी डीएसपी केवी रमन के नेतृत्व में छापेमारी की.

By PRAVEEN | September 8, 2025 12:52 AM

रांची. लालपुर पुलिस की टीम ने रविवार को जेसी रोड स्थित ओम गर्ल्स हॉस्टल में सेक्स रैकेट चलाये जाने की सूचना पर सिटी डीएसपी केवी रमन के नेतृत्व में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने हॉस्टल में रहने वाली 10 युवतियों को हिरासत में लिया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि अधिकांश युवतियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. खबर लिखे जाने तक पुलिस अधिकारियों ने किसी गिरफ्तारी या आपत्तिजनक सामान की बरामदगी की पुष्टि नहीं की है. सिटी डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली है कि हॉस्टल में रहने वाली युवतियां सेक्स रैकेट में शामिल थीं. उन्हें एजेंट के जरिये हॉस्टल से बाहर भेजा जाता था. पुलिस एजेंट की पहचान और भूमिका की जानकारी जुटा रही है. लॉज संचालक की संलिप्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता. पुलिस ने हॉस्टल के सभी कमरों की तलाशी ली, लेकिन कोई पुरुष नहीं मिला. पूछताछ में युवतियों ने खुद को छात्रा बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. जब पुलिस ने पढ़ाई से संबंधित साक्ष्य मांगे, तो कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया गया. पुलिस के अनुसार युवतियां हॉस्टल में रहकर सेक्स रैकेट का काम इसलिए करती थीं, ताकि उनकी गतिविधियों पर संदेह न हो. एजेंट पहले वाट्सऐप पर युवतियों की फोटो कस्टमर को भेजता था. कस्टमर द्वारा पसंद करने के बाद रेट तय होता और एजेंट युवती को बताये गये स्थान तक पहुंचा देता. इसके बदले एजेंट को पैसे मिलते थे. छापेमारी के दौरान हॉस्टल संचालक मौजूद नहीं था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है