स्मार्ट मीटर हटाने व अप्रत्याशित बिजली बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन

सुकुरहुटू ग्रामीण विकास दल के बैनर तले कांके विद्युत सब स्टेशन के सामने सैकड़ों उपभोक्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2025 10:02 PM

कांके.

स्मार्ट मीटर हटाने व अप्रत्याशित बिजली बिल के खिलाफ मंगलवार को सुकुरहुटू ग्रामीण विकास दल के बैनर तले कांके विद्युत सब स्टेशन के सामने सैकड़ों उपभोक्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. धरना का नेतृत्व समाजसेवी हरिनाथ साहू ने किया. प्रदर्शनकारियों ने स्मार्ट मीटर हटाओ, फिक्स प्राइस मीटर लगाओ व बिजली विभाग होश में आओ जैसे नारे लगाये. ग्रामीणों का आरोप था कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिजली बिल मनमाने तरीके से बढ़े हैं. जिससे आम उपभोक्ता परेशान हैं. धरना में विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि विभाग हरिनाथ साहू ने कहा कि यह आंदोलन आम जनता के अधिकारों की लड़ाई है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि स्मार्ट मीटर को तत्काल नहीं हटाया गया और बिल निर्धारण में पारदर्शिता नहीं लायी गयी तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. मौके पर जिप सदस्य सुषमा देवी, मुखिया राम लखन मुंडा, रीना देवी, अनिल राम, फूलेश्वर बैठा, अशोक राम, उनिल महतो, प्रशांत बैठा, मनोज महतो, गोविंद महतो, सरोज महतो व ग्रामीण मौजूद थे.

फोटो, धरना प्रदर्शन करते विधायक सुरेश बैठा, हरिनाथ साहू व अन्य.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है