धरती आबा की जयंती पर कार्यक्रम

क्षेत्रीय सरना समिति के तत्वावधान में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर ओयना के बिरसा चौक पर कार्यक्रम हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2025 9:55 PM

मेसरा.

क्षेत्रीय सरना समिति के तत्वावधान में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर ओयना के बिरसा चौक पर कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि समिति के प्रदेश अध्यक्ष बचन उरांव ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के बताये रास्ते पर चलकर ही अपनी जल, जंगल, जमीन और जानवर की रक्षा कर सकेंगे. कहा कि बाहरी तत्व हमारी धर्म, संस्कृति और पहचान को मिटाने पर लगे हुए हैं. जनजाति सुरक्षा मंच के प्रदेश संयोजक संदीप उरांव ने कहा कि आज की तारीख में जनजाति समुदाय अल्पसंख्यक होते जा रहें है. उन्हें संरक्षित करने की आवश्यकता है. साथ ही बालेश्वर पाहन, मुनेश्वर मुंडा, ललकु पाहन, फागू मुंडा, राहुल पाहन, गुरुचरण मुंडा ने भी अपनी बातें रखीं. सभी अतिथियों ने भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. बिरसा ग्राम रूदिया में आरपीआइ आंबेडकर के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सांड लोहरा के नेतृत्व में धरती आबा की जयंती मनायी गयी. मौके पर कालीचरण मुंडा, अजय करमाली, शंकर करमाली, मोहित कुमार, दीपक लोहारा, आकाश मुंडा, श्यामलाल करमाली, श्रवण करमाली, सुरेंद्र करमाली, आशीष नायक, मुबारक अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है