निजी वाहन चालकों की हड़ताल आज से

जनता मजदूर संघ असंगठित क्षेत्र के तत्वावधान में निजी हल्के वाहन चालकों के प्रबंधन के साथ एजेंडा मीटिंग गुरुवार शाम पिपरवार जीएम ऑफिस कांफ्रेंस हॉल में हुई़

By JITENDRA RANA | August 7, 2025 9:19 PM

पिपरवार.

जनता मजदूर संघ असंगठित क्षेत्र के तत्वावधान में निजी हल्के वाहन चालकों के प्रबंधन के साथ एजेंडा मीटिंग गुरुवार शाम पिपरवार जीएम ऑफिस कांफ्रेंस हॉल में हुई़. एसओ इएडंएम पीके सिंह की अध्यक्षता में मांगों पर चर्चा की गयी. जिस पर प्रबंधन ने एसओपी के उपस्थित नहीं रहने का कारण बताते हुए 18 अगस्त तक का समय मांगा. इस पर वाहन चालक संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने शुक्रवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी. बाद में वाहन चालकों ने जीएम ऑफिस के बाहर खूब नारेबाजी की. जानकारी के अनुसार वाहन चालक हाई पावर कमेटी की अनुशंसा के अनुसार वेतन भुगतान व सप्ताह में एक दिन की छुट्टी की मांग कर रहे हैं. मौके पर काफी संख्या में वाहन चालक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है