Ranchi News : बीएचयू के पूर्ववर्ती छात्रों ने छात्राओं को दी छात्रवृत्ति

बीएचयू के स्थापना दिवस पर रांची चैप्टर के पूर्ववर्ती छात्रों ने दी छात्रवृत्ति

By SUNIL PRASAD | March 26, 2025 7:37 PM

रांची. बीएचयू के स्थापना दिवस पर रांची चैप्टर के पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा राजकीय प्लस-टू विद्यालय कांके की छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति और प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया. इसका लाभ कक्षा नौ की पांच और कक्षा 11 की पांच छात्राओं को दिया गया. इन छात्राओं का चयन मेरिट एवं साक्षात्कार के आधार पर किया गया. बीएचयू एल्युमिनी एसोसिएशन के प्रतिनिधि सीएमपीडीआइ के विवेकानंद गुप्ता एवं अमृतांश राय द्वारा छात्रवृत्ति और प्रशस्ति पत्र दिया गया. मौके पर मेकन के अनुराग मिश्रा, सीसीएल के विकास कुमार सिंह एवं सीएमपीडीआइ के अभिषेक मिश्रा व विवेक त्रिपाठी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है