Political News : कांग्रेस प्रभारी से मिले अध्यक्ष, गिनाये काम, 23 को मंत्री-विधायकों से मिलेंगे
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने नवनियुक्त प्रभारी के राजू से दिल्ली में मुलाकात की. प्रभारी से मिलकर अध्यक्ष ने अपने चार महीने के कार्यकाल में किये गये संगठनात्मक कामकाज की जानकारी दी.
रांची (ब्यूरो प्रमुख). कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने नवनियुक्त प्रभारी के राजू से दिल्ली में मुलाकात की. प्रभारी से मिलकर अध्यक्ष ने अपने चार महीने के कार्यकाल में किये गये संगठनात्मक कामकाज की जानकारी दी. प्रदेश कांग्रेस द्वारा संगठन को दुरुस्त करने और अभियान की पूरी रिपोर्ट दी.
अध्यक्ष ने प्रभारी को बताया कि पूरे राज्य में आंबेडकर सम्मान यात्रा निकाली गयी. इसमें जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. राज्य के अलग-अलग जिलों में आयोजित कार्यक्रम का ब्यौरा दिया. इसके साथ ही सामाजिक व जातीय संगठन के बीच चलाये जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी. प्रभारी को बताया गया कि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने बेहतर काम किया. नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत लगायी. पार्टी कई और सीटें जीत सकती थी, लेकिन चूक रह गयी. आने वाले दिनाें में पार्टी कारगर रणनीति के साथ काम करेगी.राजू के झारखंड दौरा को लेकर विचार-विमर्श
प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक में प्रभारी श्री राजू के झारखंड दौरा को लेकर विचार-विमर्श हुआ. 21 से 25 फरवरी को प्रदेश प्रभारी झारखंड दौरा पर आयेेंगे. 23 फरवरी को मंत्री व विधायकोें के साथ प्रभारी वन-टू-वन बैठक करेंगे. मंत्रियों से सरकार के कामकाज पर चर्चा होगी. सरकार की प्राथमिकता तय की जायेगी. झारखंड दौरा के क्रम में प्रभारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे.23 को सत्ता पक्ष के विधायकों की भी बैठक, सत्र की बनेगी रणनीति
रांची. 23 फरवरी को सत्ता पक्ष के विधायकों की भी बैठक बुलायी गयी. सत्ता पक्ष के विधायक बजट सत्र को लेकर रणनीति बनेगी. बैठक दिन के चार बजे से एटीआइ हॉल में बुलायी गयी है. सत्ता पक्ष बजट सत्र में विपक्ष को घेरने के एजेंडा पर चर्चा करेगा. इसके साथ ही सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए मंत्रियों की तैयारी के बाबत चर्चा होगी. सत्ता पक्ष की बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भी शामिल होंगे.विधायक दल के नेता प्रदीप ने फोन पर की बात
विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मंगलवार को प्रदेश प्रभारी के राजू से फोन पर बातचीत की. इसमें झारखंड दौरा को लेकर चर्चा हुई. प्रभारी ने 23 फरवरी को पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक करने की इच्छा जतायी. इसके बाद विधायक दल के नेता श्री यादव की ओर से सभी मंत्रियों व विधायकों को सूचना भेजी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
