सभ्यता, संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाजों को संरक्षित करें : निशा
प्रखंड के कुच्चू पंचायत अंबाटुंगरी में शुक्रवार को सोहराई जतरा का आयोजन किया गया.
अनगड़ा.
प्रखंड के कुच्चू पंचायत अंबाटुंगरी में शुक्रवार को सोहराई जतरा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आयकर अधिकारी निशा उरांव ने कहा कि अपनी सभ्यता, संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाजों को संरक्षित रखकर ही अपनी पहचान को सुरक्षित रख सकते हैं. सोहराई जतरा न केवल एक उत्सव है, अपितु आदिवासी अस्मिता, प्रकृति प्रेम, पशु कृतज्ञता और सामुदायिक एकता का प्रतीक भी है. जो आनेवाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगा. मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, प्रमुख दीपा उरांव, एतवा उरांव, शफीक अंसारी, श्रवण मुंडा, मुखिया भुवनेश्वर बेदिया, शांति मुंडा, पंसस फाल्गुनी शाही, अध्यक्ष बालेश्वर बेदिया, सोहराई बेदिया, सहदेव बेदिया, संगीता देवी, पंचमी देवी, जॉन तिग्गा, निर्मला देवी सहित अन्य उपस्थित थे. जतरा का आयोजन बदरी, अंबाटुंगरी, हुड़पूपखना व कुच्चू गांव के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
