पिपरवार में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर

पिपरवार कोयलांचल में दुर्गापूजा की तैयारियां जोरों पर है.

By JITENDRA RANA | September 21, 2025 8:19 PM

पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल में दुर्गापूजा की तैयारियां जोरों पर है. बचरा, राय कोलियरी, राय, पुरानी राय, बेंती व बहेरा में पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. कलाकार प्रतिमाओं के निर्माण में लगे हैं. प्रत्येक वर्ष की तरह बचरा की सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल के निकट मेला लगाने की तैयारी की जा रही है. मेला स्थल की सफाई की गयी है. मेला स्थल पर दुकान लगाने का कार्य शुरू हो गया है. बहुत जल्द मीना बाजार भी सजनेवाला है. इस वर्ष दुर्गा पूजा समिति द्वारा अष्टमी को ऑरकेस्ट्रा, नवमी को ब्रह्मकुमारी का भक्ति जागरण व दसमी को नागपुरी ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया है. वहीं, प्रत्येक वर्ष की तरह दसमी के दिन स्वर्ण जयंती क्रीड़ांगण में रावण दहन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है