Ranchi news : रांची विवि में इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल की तैयारी शुरू

कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन

By DEEPESH KUMAR | December 4, 2025 6:39 PM

: कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन

रांची. रांची यूनिवर्सिटी में इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल की तैयारी शुरू हो गयी है. शुक्रवार को कल्चरल कोर कमेटी, इवेंट को-ऑर्डिनेटर और टेक्निकल सपोर्ट कमेटी की बैठक विवि परिसर में हुई. बैठक में फेस्टिवल की रूपरेखा, विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन, मंच व्यवस्था, प्रतिस्पर्धाओं के प्रबंधन और विशेष तौर पर बजट को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. सभी सदस्यों की सहमति से फेस्टिवल का बजट तय किया गया और निर्णय लिया गया कि हर इवेंट को इस तरह सुसज्जित किया जाये कि कार्यक्रम सफल और यादगार बन सके.

तीन दिवसीय यह यूथ फेस्टिवल 18, 19 और 20 दिसंबर को आयोजित होगा. तीनों दिनों में अलग-अलग सांस्कृतिक, साहित्यिक, संगीत, नृत्य, थियेटर और फाइन आर्ट्स से जुड़े कार्यक्रम होंगे. रांची यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों और विवि के विभिन्न विभागों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. फेस्टिवल का शुभारंभ कुलपति करेंगे. बैठक की अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू प्रो डॉ सुदेश कुमार साहू (कल्चरल कोर कमेटी अध्यक्ष) ने की. मौके पर कोर कमेटी व इवेंट प्रबंधन से जुड़े प्रमुख सदस्य डॉ मनोज कुमार, डॉ दिलीप प्रसाद, डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, डॉ शामशून नेहार, डॉ स्मृति सिंह, डॉ किशोर सुरिन, म्यूजिक इवेंट कॉर्डिनेटर डॉ पूनम धान व डॉ मनीष कुमार, डांस इवेंट को-ऑर्डिनेटर डॉ मधुलिका वर्मा व विपुल नायक के अलावा लिटरेरी इवेंट को-ऑर्डिनेटर डॉ समीरा सिन्हा, थियेटर इवेंट को-ऑर्डिनेटर करम सिंह मुंडा व सुजीत कुमार शर्मा, फाइन आर्ट्स इवेंट कॉर्डिनेटर डॉ नियति कल्प व टेक्निकल सपोर्ट कमेटी के सुमन कुमार महतो, फरहान अंसारी और शमीम अंसारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है