खलारी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए खलारी प्रखंड में तैयारियां पूरी हो गयी है.

By DINESH PANDEY | August 11, 2025 8:40 PM

खलारी. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए खलारी प्रखंड में तैयारियां पूरी हो गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने झंडोत्तोलन की समय सारिणी जारी की है. समारोह की शुरुआत सुबह 9:00 बजे प्रखंड कार्यालय से होगी. इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक (9:25 बजे) और पुलिस निरीक्षक (9:35 बजे) कार्यालयों में झंडोत्तोलन होगा. खलारी और मैक्लुस्कीगंज थानों में सुबह 9:50 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा. अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र (10:05 बजे), प्रखंड संसाधन केंद्र (10:15 बजे) और कस्तूरबा आवासीय विद्यालय (10:30 बजे) में भी कार्यक्रम होंगे. सभी जनप्रतिनिधियों और प्रखंडवासियों को इस राष्ट्रीय पर्व में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है.

झंडोत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है