मृत आत्माओं की शांति के लिए की प्रार्थना
मृत विश्वासियों की आत्मा की शांति के लिए रविवार को गाड़ी गांव महुआटोली, सैनिक कॉलोनी बूटी व मेसरा के रूदिया में परिजनों ने प्रार्थना की.
मेसरा.
मृत विश्वासियों की आत्मा की शांति के लिए रविवार को गाड़ी गांव महुआटोली, सैनिक कॉलोनी बूटी व मेसरा के रूदिया में परिजनों ने प्रार्थना की. महुआ टोली कब्रिस्तान में पारिस क्रिस्ट फादर आनंद सुरीन ने मिस्सा पूजा करायी. उन्होंने कहा कि विश्वासियों की मृतात्मा को स्वर्ग की प्राप्ति हो. उन्होंने कहा कि विश्वासियों को अच्छे कार्य करने चाहिए. अच्छे कार्य से ही प्रभु यीशु का आशीर्वाद बना रहता है. ईसाई धर्मावलंबियों के विश्वासियों ने अपने-अपने परिजनों के कब्र पर पुष्प, माला चढ़ा कर कैंडल जलाया गया. मौके पर सभापति अरविंद कच्छप, उप सभापति सुषमा खलखो, सेंट्रल कमेटी के उप सचिव प्रदीप खलखो, जेवियर कच्छप, फादर दीपक, फादर जेरोम, फादर दया सागर, फादर प्रभात, फ्लोरेंस तिर्की, सुषमा एक्का, किशोर कुजूर, मनोज लकड़ा, निरल गाड़ी, एस्टेला बैग, प्रभा कुजूर, सुषमा डुंगडुंग शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
