मैक्लुस्कीगंज में बरसात शुरू होते ही बिजली की समस्या शुरू

बिजली की आंख मिचौनी से परेशान है मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के ग्रामीण.

By ROHIT KUMAR MAHT | June 17, 2025 5:50 PM

मैक्लुस्कीगंज. बिजली की आंख मिचौनी से परेशान है मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के ग्रामीण. मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के नावाडीह, हेसालौंग, लपरा, दुल्ली, जोभिया, मंगरुतरी, बहेराटांड़, बघमरी सहित अन्य जगहों पर पिछले तीन दिनों से बिजली आंख मिचौनी का खेल खेल रही है. सोमवार की शाम हल्की व मंगलवार को हुई बारिश के बाद मैक्लुस्कीगंज सहित नावाडीह, हेसालौंग, जोभिया, मोनाटोला, मंगरुतरी आदि जगहों पर पूरी रात बिजली गुल रही. वहीं मंगलवार को दिन में भी हेसालौंग व नावाडीह में बिजली की समस्या से जूझते रहे ग्रामीण. बिजली विभाग की लापरवाही से किसानों, विद्यार्थियों संग ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्वास्थ्य हेल्थ सेंटर मैक्लुस्कीगंज में आने वाले मरीजों, गर्भवती महिलाओं सहित नवजातों को भी बिजली समस्या की मार झेलनी पड़ रही है. जनप्रतिनिधियों को बिजली विभाग की लापरवाही से अवगत कराया गया है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. उधर जानकारी लेने के लिए जब बिजली विभाग के कर्मियों को फोन किया जाता है तो कम सप्लाई का हवाला देकर फोन काट देते हैं. बहरहाल मंगलवार की सुबह हुई बारिश के बाद से बिजली गुल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है