राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक्स में पूनम ने झारखंड को दिलाया कांस्य

बालिकाओं के अंडर 19 आयु वर्ग के 400 मीटर दौड़ में पूनम ने 55.66 सेकेंड में दौड़ पूरी की.

By JITENDRA RANA | November 29, 2025 7:57 PM

पिपरवार. हरियाणा के भिवानी स्थित भीम स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पूनम ने झारखंड को कांस्य पदक दिलाया है. बालिकाओं के अंडर 19 आयु वर्ग के 400 मीटर दौड़ में पूनम ने 55.66 सेकेंड में दौड़ पूरी की. वह तीसरे स्थान पर रही. पूनम ने जेएसएसपीएस खेल अकादमी, रांची की ओर से प्रतियोगिता में भाग ली थी. उक्त जानकारी पूनम के पूर्व कोच सह गणेश स्पोर्टिंग क्लब के सचिव गणेश कुमार महतो ने दी. जानकारी के अनुसार पूनम ने इससे पूर्व जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी है. पूनम बमने पंचायत के पाही गांव की रहनेवाली है. उसने प्रारंभिक प्रशिक्षण गणेश स्पोर्टिंग क्लब से लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है