पुलिस ने टीएसपीसी के चार उग्रवादियों को पकड़ा, ट्रक चालक पर फायरिंग मामले में थे शामिल

ट्रक चालक पर फायरिंग के मामले में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

By JITENDRA RANA | December 22, 2025 7:45 PM

पिपरवार. पिपरवार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एकेटी गैरेज के निकट ट्रक चालक पर फायरिंग के मामले में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पिपरवार थाना क्षेत्र के बेंती पाहन टोंगरी निवासी निरंजन गंझू उर्फ जठल गंझू, लालबिहारी कुमार गंझू, बेंती मालमोहरा निवासी रामलाल कुमार गंझू व बुढ़मू थाना क्षेत्र के सिरम निवासी अरविंद कुमार गंझू का नाम शामिल है. उनके पास से पुलिस को एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक पैशन प्रो बाइक व तीन मोबाइल फोन बरामद हुआ है. इस संबंध में थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि रविवार रात चतरा एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बेंती मैदान के निकट टीएसपीसी के कुछ उग्रवादी एकत्रित हुए हैं. वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना के सत्यापन व कार्रवाई को लेकर टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एक छापामार दल का गठन किया गया. छापामार दल ने बेंती मैदान के पास से उक्त चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि गत 16 दिसंबर को उक्त लोगों ने ही लेवी वसूलने व भय का माहौल पैदा करने के लिए खलारी थाना क्षेत्र के पिपरवार जीएम ऑफिस के निकट एकेटी गैरेज के पास दिन दहाड़े ट्रक चालक मिनहाज पर गोलियां चलायी थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में निरंजन गंझू उर्फ जठल गंझू का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ पिपरवार थाना में ही चार गंभीर अपराधों से संबंधित मामले दर्ज हैं. छापामारी दल में सर्किल इंस्पेक्टर उत्तम कुमार तिवारी, सअनि राजेश कुमार यादव व पिपरवार थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक पैशन प्रो बाइक व तीन मोबाइल फोन बरामद

16 दिसंबर को उक्त लोगों ने ही भय का माहौल पैदा करने के लिए एकेटी गैरेज के पास ट्रक चालक मिनहाज पर गोलियां चलायी थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है