झारखंड के किसानों के खाते में इस दिन आयेगी 14वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभुकों को 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मई के अंतिम सप्ताह में पंजीकृत किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

By Nutan kumari | May 13, 2023 10:39 AM

PM Kisan 14th Installment 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभुकों को 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मई के अंतिम सप्ताह में पंजीकृत किसानों के खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2,000 रुपये की किस्त ट्रांसफर कर सकते हैं. 26 से 31 मई के बीच किसानों के खाते में 14वीं किश्त आ सकती है. हालांकि इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. झारखंड के किसानों के खाते में भी उसी दिन पैसे आ जायेंगे. झारखंड में 31,01,604 किसान पीएम किसान योजना के तहत पंजीकृत हैं.

बता दें कि कृषि मंत्रालय की ओर से अभी तक पीएम किसान की 13वीं किस्त की राशि मिली है. फरवरी में 13वीं किश्त दी गई थी लेकिन किसानों को 14वीं किस्त का इंतजार है. फिलहाल, 14वी किश्त की तारीख की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि इसी महीने पैसे किसानों के बैंक अकाउंट में आ जायेंगे.

हर साल तीन किस्त में करती है भुगतान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों को खेती-किसानी के लिए हर साल तीन किस्त में 6,000 रुपये का भुगतान करती है. एक किस्त में 2,000 रुपये पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किये जाते हैं. किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने और उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने इस योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में की गई थी लेकिन दिसंबर 2018 से ही लागू है.

ऐसे चेक करें अपना नाम

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisangov.in पर जाएं.

  • उसके बाद Farmers Corner सेक्शन पर जाएं

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपसे आपका आधार नंबर और इमेज वेरिफिकेशन के लिए कहा जाएगा.

  • सब सही-सही भरकर आप आगे दिए गए सर्च बटन पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद आपके सामने आपके pm kisan beneficiary status आ जाएगा.

  • इसमें आपके रजिस्ट्रेशन का पूरा विवरण आ जाता है. साथ ही आपका आवेदन कहां पेंडिंग में है और आवेदन अस्वीकार होने पर रिजेक्शन का कारण भी लिखा रहता है.

Also Read: Summer Vacation 2023: झारखंड में इस दिन से शुरू हो जायेगी गर्मी की छुट्टी, देखें पूरी डिटेल्स

Next Article

Exit mobile version