प्लाइवुड, टाइल्स सहित बिजली उपकरण की दुकानें खुली, ग्राहक कम पहुंचे

लॉकडाउन में कई दुकानों को खोलने की अनुमति मिलने के बाद बुधवार को प्लाइवुड, ग्लास, टाइल्स, मार्बल सहित बिजली उपकरण की दुकानें खुलीं. हालांकि, ग्राहक कम ही पहुंचे. इस कारण दुकानदार पूरे दिन ग्राहक के इंतजार में बैठे रहे.

By Prabhat Khabar | May 21, 2020 6:19 AM

रांची : लॉकडाउन में कई दुकानों को खोलने की अनुमति मिलने के बाद बुधवार को प्लाइवुड, ग्लास, टाइल्स, मार्बल सहित बिजली उपकरण की दुकानें खुलीं. हालांकि, ग्राहक कम ही पहुंचे. इस कारण दुकानदार पूरे दिन ग्राहक के इंतजार में बैठे रहे. जेटा के अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि थोक विक्रेता रांची और आसपास के छोटे विक्रेताओं के फोन पर दिये गये ऑर्डर को ऑटो के माध्यम से भेजा गया.

पुस्तक पथ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं वहीं, अपर बाजार स्थित पुस्तक पथ में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं हो रहा था. लोग एक-दूसरे के पास ही खड़े थे. दुकानदार भी किसी ग्राहक को कुछ नहीं बोल रहे थे. हार्डवेयर और सेनेटरीवियर की कई दुकानें खुलीं. लालजी हीरजी रोड, कोकर, लालपुर, हरमू रोड, लालपुर सहित अन्य जगहों पर भी कई दुकानें खुलीं. उनमें भी ग्राहकाें की संख्या कम ही दिखी. दुकानदारों ने कहा कि अभी ग्राहकों की आवाजाही बढ़ने में थोड़ा समय लगेगा. कई काम अभी ठप है, चालू होने के बाद इसमें तेजी आयेगी.

Next Article

Exit mobile version