खदान सुरक्षा व सुरक्षित खनन का लिया संकल्प

इनमोसा का 70वां स्थापना दिवस पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल उप महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने कही.

By DINESH PANDEY | October 8, 2025 7:51 PM

प्रतिनिधि, खलारी.

1956 में इनमोसा की स्थापना जेके बनर्जी की थी. उनके दूरदर्शी परिणाम का कारण है कि आज माइनिंग स्टाफ सुरक्षित कार्य कर रहे हैं. उक्त बातें एनके एरिया के रोहिणी क्लब में इनमोसा का 70वां स्थापना दिवस पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल उप महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने कही. कार्यक्रम में सीसीएल संगठन महामंत्री संजय सिन्हा ने भी अपनी बातें रखी. कार्यक्रम की अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष रवींद्र बैठा ने की. कार्यक्रम में खदान सुरक्षा, सुरक्षित खनन, स्वयं व कामगारों को सुरक्षित रखते कार्य करने का संकल्प लिया गया. साथ ही माइनिंग स्टाफ के हक अधिकार के लिए इनमोसा को और मजबूत करने पर बल दिया गया. संचालन सचिव उमाकांत सिंह ने किया. वहीं स्थापना दिवस पर उपस्थित लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया गया. मौके पर सह सचिव धीरज कुमार सिंह, आनंद पांडेय, राकेश कुमार, श्रीकांत उरांव, हरेंद्र कुमार, विजय कुमार, महेंद्र यादव, आरएस परिहार, संतोष उरांव, अंकित, नेपाल सिंह, जगना उरांव, अर्जुन उरांव, नवीनचंद महतो, शैलेश अगरिया, नरेश प्रसाद, सोमा उरांव, सुभाष प्रसाद, पवन प्रसाद, उमेश कुमार, महेश्वर सोरेन, जितेंद्र प्रसाद, राहुल उरांव, आशुतोष पाठक व माइनिंग स्टाफ उपस्थित थे.

रोहिणी में मना इनमोसा का 70वां स्थापना दिवस

08 खलारी03:-इनमोसा का स्थापना दिवस मनाते सीसीएल पदाधिकारी व अन्य.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है