Ranchi News: बीआइटी लालपुर के कैंपस में लगाये गये पौधे

विश्व पर्यावरण दिवस पर बीआइटी मेसरा लालपुर एक्सटेंशन में सामूहिक रूप से पौधे लगाये गये.

By PRABHAT GOPAL JHA | June 6, 2025 8:48 PM

रांची. विश्व पर्यावरण दिवस पर बीआइटी मेसरा लालपुर एक्सटेंशन में सामूहिक रूप से पौधे लगाये गये. यह कार्यक्रम संस्थान के प्रभारी डॉ प्रणव कुमार के नेतृत्व में किया गया. इस मौके पर सभी शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मियों ने सामूहिक रूप से एक-एक पौधा परिसर में अपने हाथों से लगाया और उनका संरक्षण करने की शपथ ली. इस मौके पर डॉ प्रणव कुमार ने कहा कि बीआइटी लालपुर परिसर में 101 पेड़ लगाने और उसका संरक्षण करने से हम अपने प्रांगण ही नहीं, बल्कि उसके आसपास के क्षेत्रों में भी बेहतर संदेश देने का काम कर सकते हैं.

पेड़ों

का संरक्षण करने पर जोर

इस मौके पर डॉ अमृता प्रियम ने सबको अपने घर और उसके आसपास एक पेड़ लगाने और उसका संरक्षण करने पर जोर दिया. इस मौके पर डॉ संजय कुमार, डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ सोमनाथ मुखर्जी, सुभाशीष राय, डॉ महुआ बनर्जी, मनोज कुमार, डॉ पार्थो, मयंक परासर, एलिस टोप्पो, मिनी दुबे, डॉ मानसी गुप्ता, वासुदेव सिंह, शांतनु सिन्हा, अजय कुमार, देवेश उपाध्याय, अभिषेक कुमार, सुजाता बनर्जी, विनोद कुमार, सोनी कुमारी, अनामिका कुमारी, सरिता तिग्गा, अनिल वर्मा, कलेश्वर महतो और अर्जुन सहित शिक्षक और कर्मचारियों ने पूरे परिसर में पौधरोपण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है