पर्यावरण दिवस पर बांटे गये पौधे
रातू के आसपास क्षेत्र के लगभग 2000 लोगों के बीच विभिन्न तरह के पौधों का वितरण किया
रातू.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाजसेवी ओम शंकर गुप्ता ने रातू के आसपास क्षेत्र के लगभग 2000 लोगों के बीच विभिन्न तरह के पौधों का वितरण किया. उन्होंने लोगों को पर्यावरण की रक्षा, पौधाें का संरक्षण व संवर्धन की शपथ भी दिलायी. श्री गुप्ता ने कहा कि एक पेड़ लगाने से हमारे वातावरण में जो बदलाव आता है, वह हमारे लिए ईश्वरीय वरदान से कम नहीं है. सिर्फ पर्यावरण दिवस पर ही नहीं बल्कि, आये दिन हमें पेड़-पौधे लगाने चाहिए. मौके पर अरुणा देवी, पिंकी, नीलू, लालमुनी देवी, राजू विश्वकर्मा, बबलू बैठा, पप्पू, सुरेश सोनी शांति देवी, अलका वैभव, पररु देवी, बाल्कि देवी आदि मौजूद थीं. इधर बिजुलिया स्थित जैनेंद्र ग्रुप ऑफ कॉलेज से संचालित बुद्धा नर्सिंग कॉलेज में पौधरोपण किया गया. मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक जैनेंद्र कुमार तथागत, निदेशक प्रियांशु कुमार आदि उपस्थित थे. पिर्रा में समाजसेवी मिथलेश दुबे व शारदा तिवारी ने पौधरोपण किया. जबकि ब्रजपुर स्थित ग्रीन अर्थ नर्सरी के संचालक सुभाष साहू ने 5000 पौधाें का वितरण एएसआइ मनोज कुमार से कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
