स्कूल परिसर में ” एक पेड़ मां के नाम” लगाये पौधे

जैनेट एकेडमी में ' एक पेड़ मां के नाम' के तहत विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया

By ROHIT KUMAR MAHT | August 22, 2025 9:58 PM

मैक्लुस्कीगंज.

जैनेट एकेडमी में ” एक पेड़ मां के नाम” के तहत विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया. प्राचार्य रंजीत कुमार सिंह, छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर में फलदार व छायादार पौधे लगाये. निदेशक मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि ” एक पेड़ मां के नाम” एक प्रतीकात्मक भाव है जो कि अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाना है. एक ओर जहां यह सभी जीवन दाता माताओं को देवतुल्य सम्मान देता है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है. पौधरोपण में छात्रों के साथ शिक्षक शामिल थे.

फोटो 3 – पौधरोपण करते छात्रों के साथ शिक्षक.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है