सीसीएल अंतरक्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पिपरवार को मिले 12 पुरस्कार
ढोरी क्षेत्र की मेजबानी में आयोजित सीसीएल की अंतरक्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पिपरवार की टीम ने एक दर्जन पुरस्कार
पिपरवार. ढोरी क्षेत्र की मेजबानी में आयोजित सीसीएल की अंतरक्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पिपरवार की टीम ने एक दर्जन पुरस्कार प्राप्त कर पिपरवार क्षेत्र का नाम रौशन किया है. जानकारी के अनुसार विजय कुमार शर्मा को ध्रुपद में प्रथम व ख्याल में तृतीय, एमएस गिरि को लोक गीत में प्रथम, रतनलाल को लाइट सॉंन्ग में प्रथम व गीत में तृतीय, गोपाल शर्मा को ठुमरी में द्वितीय, संजय चटर्जी को भजन गायन में द्वितीय, हीरा दास को गिटार में द्वितीय, अरविंद कुमार को माउथ ऑर्गन व सिंथेसाइजर में द्वितीय, इम्तियाज को कव्वाली में द्वितीय व संतोष दास को तबला वादन में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है. वहीं, लोक नृत्य में जीतू एंड तिर्की ग्रुप के किरण, आनंद मुंडा, जयपाल दास, अरविंद कुमार, राजकिशोर मिस्त्री, अर्जुन गंझू, तेतर भगत, कव्वाली प्रतियोगिता में इम्तियाज एंड ग्रुप के आशीष तिवारी, जयपाल दास, अरविंद कुमार, संतोष दास, बीडी महंत, अजय व सुभाष व रवींद्र संगीत में स्वरूप सन्यामत ने बेहतर प्रदर्शन किया है. जानकारी के अनुसार उक्त प्रतियोगिता ढोरी ऑफिसर्स क्लब में छह व सात नवंबर को आयोजित की गयी थी. समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि जीएम वेलफेयर हेडक्वार्टर द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. पिपरवार क्षेत्र के उक्त सीसीएल कलाकारों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने सांस्कृतिक धरोहरों को और आगे ले जाने के लिए कलाकारों को हर संभव संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
