पंडरा बाजार में समस्याओं का अंबार, कोई ध्यान नहीं : चेंबर
रांची झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को पंडरा बाजार समिति परिसर का दौरा किया.
रांची. झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को पंडरा बाजार समिति परिसर का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान मंडी में अतिक्रमण, गंदगी, जलजमाव, सभी चापानलों के खराब होने और सीसीटीवी की अनुपलब्धता जैसी समस्याएं सामने आयीं. जानकारी मिली कि पिछले छह माह से मंडी में सुरक्षा गार्ड नहीं हैं, जिससे चोरी और छिनतई की घटनाएं लगातार हो रही हैं. चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि पंडरा बाजार की व्यवस्था में सुधार के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किये जायेंगे. मंडी की गंभीर स्थिति को देखते हुए मौके पर ही कृषि मंत्री से मिलने का समय लिया गया. तय किया गया कि शनिवार को चेंबर प्रतिनिधिमंडल मंत्री से मिलकर स्थिति से अवगत करायेगा. रांची चेंबर, पंडरा के अध्यक्ष संजय माहुरी ने कहा कि व्यापारी गंदगी में व्यापार करने को विवश हैं. मंडी में न पेयजल की सुविधा है, न स्ट्रीट लाइट चालू अवस्था में. शाम छह बजे के बाद पूरा परिसर अंधेरे में डूब जाता है. जर्जर सड़कों के कारण बरसात में पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. व्यापारियों द्वारा बार-बार शिकायत के बावजूद बाजार समिति कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. दुकान-गोदाम टूट रहे हैं, लेकिन मरम्मति की अनुमति भी नहीं दी जा रही. मौके पर आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष मदन साहू, सदस्य अनिल शर्मा, नवीन अग्रवाल, गणेश अग्रवाल सहित चेंबर के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
