मछलियों से भरा पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, मछली पकड़ने की लगी होड़

जिंदा मछलियों से भरा एक पिकअप वैन बचरा चार नंबर चौक के निकट सोमवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

By JITENDRA RANA | June 30, 2025 8:37 PM

पिपरवार. जिंदा मछलियों से भरा एक पिकअप वैन बचरा चार नंबर चौक के निकट सोमवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दौरान वाहन में रखी काफी संख्या में मांगुर मछलियां पास के नाले में जमा पानी में चली गयी. कुछ मछलियां सड़क किनारे छटपटाती दिखी. फिर क्या था? लोग मछलियों पर टूट पड़े. लोग जाल व डंडे लेकर नाले में कूद पड़े. काफी देर तक फोकट की मछली पाने की लालसा में वहां तमाशा जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया. कोई मछलियों को पकड़ कर पॉलिथीन में डाल रहा था. कोई मोटर साइकिल की डिक्की में. और जिनके पास कुछ भी नहीं था वे जिंदा मछलियों को जेब में डाल रहे थे. जिन्हें मछली मिल गयी वे काफी खुश थे. जिन्हें नहीं मिली वे नाले का चक्कर लगा रहे थे. तमाशा बनता देख पुलिस ने वाहन में बची मछलियों की लूटपाट से बचाने के लिए सुरक्षा बल तैनात कर दिया. वाहन के चालक ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से मछलियों को लेकर औरंगाबाद जा रहा था. वाहन में 15 सौ किलो मछली लदी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है